नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण ने यहां अपने आधिकारिक आवास पर तेलुगु कवि एवं विधान परिषद के सदस्य गोरती वेंकन्ना को सम्मानित किया। वेंकन्ना को हाल में साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना विधान परिषद के मनोनीत सदस्य वेंकन्ना ने प्रधान न्यायाधीश के अनुरोध पर अपनी पुरस्कृत रचना ‘‘वलंकीतालम’’ से ‘‘वलंकी तालम और शिवुदा …’’ नामक दो कविताओं का पाठ किया।
एक बयान में कहा गया, ‘‘श्री वेंकन्ना साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दिल्ली में हैं। उन्हें न्यायमूर्ति रमण ने फूलों के गुलदस्ते, शॉल और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधान न्यायाधीश ने उन्हें अपनी इस उपलब्धि से तेलुगु लोगों और तेलंगाना को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी।’’
बयान में कहा गया है कि प्रधान न्यायाधीश ने तेलुगु कवि को अपने लेखन में प्रकृति और मनुष्यों के बीच संबंधों को खूबसूरती से प्रतिबिंबित करने और प्रकृति के सभी घटकों के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देने के लिए बधाई दी। वेंकन्ना ने प्रधान न्यायाधीश को ‘‘वलंकी तालम’’ की एक प्रति भेंट की।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.