scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशप्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ बेटियों को उच्चतम न्यायालय लाए, कार्यस्थल दिखाया

प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ बेटियों को उच्चतम न्यायालय लाए, कार्यस्थल दिखाया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार सुबह वकील उस समय आश्चर्यचकित रह गए, जब प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ अपनी दो बेटियों के साथ अदालत परिसर पहुंचे।

प्रधान न्यायाधीश बेटियों को कार्यस्थल दिखाने के लिए उच्चतम न्यायालय लेकर आये थे।

सूत्रों के मुताबिक, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ सुबह करीब 10 बजे अदालत परिसर पहुंचे और आगंतुक गैलरी से होते हुए बेटियों को अपने अदालत कक्ष (प्रथम अदालत) ले गए और उनसे कहा, ‘‘देखिए, मैं यहीं बैठता हूं।’’

सूत्रों ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश बेटियों को अपने कार्यस्थल के बारे में बताते हुए अपने कक्ष में ले गए और उन्हें वह स्थान दिखाया जहां न्यायाधीश बैठते हैं और जहां से वकील अपने मामलों की पैरवी करते हैं।

सूत्रों ने कहा कि बेटियों ने पिता के कार्यस्थल को देखने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ अपनी गोद ली हुई बेटियों को अदालत का कामकाज दिखाने लाये।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments