scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशउत्तराखंड पेयजल निगम के कुमाऊं के प्रभारी मुख्य अभियंता निलंबित

उत्तराखंड पेयजल निगम के कुमाऊं के प्रभारी मुख्य अभियंता निलंबित

Text Size:

देहरादून, 17 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड पेयजल निगम के कुमाऊं के प्रभारी मुख्य अभियंता सुजीत कुमार विकास को बृहस्पतिवार को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

उत्तराखंड पेयजल निगम के अध्यक्ष शैलेष बगोली द्वारा यहां जारी एक आदेश के अनुसार, मुख्य अभियंता का प्रभार देख रहे अधीक्षण अभियंता विकास को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

इसमें कहा गया कि विकास के विरूद्ध यह कार्रवाई संजय कुमार द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत के आधार पर की गयी है।

शिकायत में कहा गया है कि विकास ने 2022 में पेयजल निगम देहरादून में अधीक्षण अभियंता पद पर तैनाती के दौरान कुमार को उनकी फर्म ‘मैसर्स हर्ष इन्टरप्राइजेज’ का उत्तराखंड पेयजल निगम में पंजीकरण करवाने एवं विभाग में कार्य दिलाने का आश्वासन दिया।

शिकायत के अनुसार, इसके एवज में विकास के कहने पर कुमार ने अपनी फर्म के माध्यम से ‘मैसर्स कुचु-पुचु इंटरप्राजेज’ में पांच किस्तों में कुल 10 लाख रूपये जमा कराए।

इस शिकायत की जांच के दौरान पता चला कि मैसर्स कुचु-पुचु इन्टरप्राइजेज फर्म में एक साझेदार विकास की पत्नी रंजु कुमारी हैं। इस पर विकास से 15 दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा गया लेकिन उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।

विकास के खिलाफ आरोपों को बेहद गंभीर प्रकृति का तथा उनके कृत्यों को कर्मचारी आचरण नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

भाषा दीप्ति शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments