बुलंदशहर (उप्र) 24 अक्टूबर (भाषा) जिले के गुलावठी थाने में तैनात एक मुख्य आरक्षी ने मंगलवार को कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस अधीक्षक (नगर) सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने बताया कि गुलावठी थाने में तैनात मुख्य आरक्षी बिजेन्द्र सिंह (30) दो अन्य पुलिस कर्मियों के साथ किराये के एक कमरे में रहता था।
उन्होंने बताया कि उसके कमरे के पास ही रहने वाली एक महिला ने मंगलवार दोपहर को पुलिस को सूचना दी।
तिवारी के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो वह फंदे से लटका मिला और उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह के साथ इसी थाने में तैनात आरक्षी अमित और डायल 112 में तैनात आरक्षी प्रमोद भी रहते थे।
उन्होंने बताया कि सिंह के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं जफर
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.