scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ : छह नक्सलियों ने किया सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ : छह नक्सलियों ने किया सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया

Text Size:

रायपुर, 15 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार को छह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने मंगलवार को बताया कि जिले में चल रहे पूना नर्कोम (नई सुबह, नई शुरुआत) अभियान से प्रभावित होकर तथा शोषण, अत्याचार, भेदभाव और स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली हिंसा से त्रस्त होकर छह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

शर्मा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली मिलिशिया सदस्य और दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य के रूप में सक्रिय थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ आगजनी, हत्या का प्रयास समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

शर्मा ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

भाषा संजीव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments