scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशछत्तीसगढ़ : दो साल से लंबित 3.7 हजार करोड़ रुपये का धान बोनस सोमवार को वितरित किया जाएगा

छत्तीसगढ़ : दो साल से लंबित 3.7 हजार करोड़ रुपये का धान बोनस सोमवार को वितरित किया जाएगा

Text Size:

रायपुर, 24 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को किसानों को दो साल से लंबित 3716.38 करोड़ रुपये का धान का बोनस वितरित करेगी।

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को देश में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

रायपुर जिले के बेंद्री गांव में अपराह्न एक बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ राज्य सरकार ने 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीद शुरू कर दी है। इसके लिए टोकन भी बांटे गए हैं। जिन किसानों ने अपना धान पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुसार सोसाइटियों में बेच दिया है, उन्हें धान की नवीनतम निर्धारित मात्रा के अंतर की राशि भी बेचने की सुविधा दी गई है। ’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘ पिछले वर्ष राज्य सरकार ने प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान की खरीदी की थी। राज्य सरकार को खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 130 लाख टन धान की खरीद करनी है। ’’

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments