रायपुर, 12 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार को एक लाख रुपये की इनामी नक्सली ‘मिलिशिया कमांडर’ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने कहा कि सोमारू पोडियम उर्फ बाली पोडियम को गिरफ्तार किया गया है। वह पिछले 10 साल से भातबेड़ा में अवैध आंदोलन का मिलिशिया कमांडर था और स्वयंभू ओरचा एलओएस कमांडर दीपाल पल्लो का करीबी सहयोगी है। उसपर एक लाख रुपये का इनाम था।
जायसवाल ने कहा, “पोडियम के अपने पैतृक गांव भातबेड़ा में होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 11 फरवरी को एक जिला रिजर्व गार्ड की टीम को वहां भेजा गया और उसके घर को घेर लिया गया। उसने भागने की कोशिश की लेकिन कुछ दूर पीछा करने पर उसे पकड़ लिया गया।”
एसपी ने बताया कि पोडियम 2006 में नक्सलियों के ‘बाल संघम’ में शामिल हुआ था और वह बीजापुर और नारायणपुर में सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल था।
भाषा
प्रशांत उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.