scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़: रायपुर में व्यावसायिक इमारत में लगी आग, 40 से अधिक लोगों को बचाया गया

छत्तीसगढ़: रायपुर में व्यावसायिक इमारत में लगी आग, 40 से अधिक लोगों को बचाया गया

Text Size:

रायपुर, दो सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार रात सात मंजिला एक व्यावसायिक इमारत में आग लगने के बाद 40 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारियों के अनुसार, इमारत से 40 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया और डेढ़ घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि वीआईपी चौक इलाके में ‘बेलोन टावर’ के एक हिस्से में रात करीब साढ़े आठ बजे आग लग गई। उन्होंने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं और यह धीरे-धीरे अन्य मंजिलों तक फैल गईं।

सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और इमारत में फंसे लोगों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि 40 से ज्यादा फंसे हुए लोगों को परिसर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

अधिकारी ने बताया हालांकि आग लगने के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन ऐसा संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments