scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ : करंट की चपेट में आकर हथिनी की मौत

छत्तीसगढ़ : करंट की चपेट में आकर हथिनी की मौत

Text Size:

कोरबा (छत्तीसगढ़), 19 जनवरी (भाषा) राज्य के सूरजपुर जिले में बिजली के करंट की चपेट में आकर एक हथिनी की मौत हो गई।

सूरजपुर जिले के वन मंडल अधिकारी बी. एस. भगत ने बुधवार को बताया कि जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा गांव के जंगल में करंट की चपेट में आने से हथिनी की मौत हो गई।

भगत ने बताया कि दरहोरा गांव के करीब जंगल में बिजली विभाग का 11 केवी का विद्युत लाइन है। जंगल में यह लाइन (तार) नीचे झुक गया है और बीती रात चार हथियों की झुंड में शामिल 49 वर्षीय हथिनी तार के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि दरहोरा गांव के ग्रामीणों ने रात में हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे विभाग के दल ने वहां से हथिनी का शव बरामद किया।

उन्होंने बताया कि संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं संजीव अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments