scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़: रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त

छत्तीसगढ़: रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त

Text Size:

रायपुर, 11 नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार को समाप्त हो गया।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने जमकर प्रचार किया।

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों ने यहां बताया कि उपचुनाव के लिए प्रचार शाम छह बजे समाप्त हो गया। अब उम्मीदवार 13 नवंबर को मतदान से पहले घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं।

भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बृजमोहन अग्रवाल ने प्रचार किया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट तथा पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दीपक बैज ने अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया।

इस उपचुनाव के लिए 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों के बीच है।

भाजपा ने पूर्व सांसद और महापौर सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है जबकि विपक्ष के उम्मीदवार युवा नेता आकाश शर्मा हैं। शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के मौजूदा अध्यक्ष हैं।

इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा तथा 23 नवंबर को मतगणना होगी।

भाषा संजीव जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments