scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में जहरीली गैस की चपेट में आए सात मजदूर बीमार, तीन की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ में जहरीली गैस की चपेट में आए सात मजदूर बीमार, तीन की हालत गंभीर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के कारण मिल बंद थी. मिल मालिक मिल चालू करने के लिए सफाई का कार्य कर करा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

Text Size:

रायपुर : छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले की एक पेपर मिल में जहरीली गैस की चपेट में आने से सात मजदूर बीमार हो गए हैं.

रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने गुरुवार को दूरभाष पर बताया कि जिले के तेतला गांव में स्थित शक्ति पेपर मिल में बुधवार शाम जहरीली गैस की चपेट में आने से सात मजदूर बीमार हो गए.

सिंह ने बताया कि बुधवार को मजदूर एक टंकी की सफाई कर रहे थे कि तभी वे गैस की चपेट में आ गए. लेकिन मिल के मालिक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी और मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. आज जब अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो तब मामला सामने आया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के कारण मिल बंद थी. मिल मालिक मिल चालू करने के लिए सफाई का कार्य कर करा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

सफाई के दौरान सात मजदूर किसी जहरीली गैस के संपर्क में आए और बीमार हो गए. घटना के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बाद में इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है जिससे घटना के कारणों के बारे में जानकारी मिल सके. जल्द ही इस संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा.

share & View comments