नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि छठ पूजा मानव और प्रकृति के बीच आपसी सद्भाव का एक अनूठा उदाहरण है। उन्होंने इस त्योहार की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘छठ पूजा एक ऐसा अवसर है जब हम प्रकृति मां के प्रति अपनी श्रद्धा, स्नेह और कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि सूर्य देवता को अर्घ्य देते हुए भक्त अपने दिन की शुरुआत कठिन उपवास के साथ करते हैं और सूर्य और नदियों की पूजा करते हैं।
छठ पूजा की पूर्व संध्या पर मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, ‘‘जल निकायों में पवित्र स्नान और पूजा के साथ उपवास का समापन होता है। यह त्योहार मानव और प्रकृति के बीच आपसी सद्भाव का एक अनूठा उदाहरण है।’’
उन्होंने कहा कि इस साल छठ पूजा पर लोगों की मनोकामनाएं पूरी हों और सभी स्वस्थ और खुश रहें।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया, ‘‘आइए हम इस अवसर का संकल्प लें कि हम अपने जल संसाधन और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे।’’
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.