चेन्नई, नौ मई (भाषा) चेन्नई में क्रिकेट प्रतियोगताओं के आयोजन पर बम विस्फोट करने की एक धमकी मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह धमकी एक ई-मेल के जरिए दी गई थी, जिसमें यहां स्टेडियम में क्रिकेट आयोजनों के खिलाफ चेतावनी दी गई थी।
धमकी देने वाले के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इसके (धमकी के) पीछे कौन लोग हैं।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.