नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) नयी दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके में स्थित एक होटल में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) ने कथित रूप से हीलियम गैस सूंघकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, धीरज कंसल (25) द्वारा छोड़े गए एक नोट के अनुसार, वह 2003 में अपने पिता की मृत्यु के बाद से अकेले थे। उनके पिता की मृत्यु के बाद, उनकी मां ने किसी और से शादी कर ली और उनके कोई भाई-बहन नहीं थे।
महरौली के एक ‘पेइंग गेस्ट हाउस’ में रहने वाले कंसल ने सोशल मीडिया पर भी अपनी आत्महत्या के बारे में भी लिखा, जबकि अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट उनकी बायीं जेब से बरामद हुआ।
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं एक सुसाइड नोट लिख रहा हूं, क्योंकि अगर आपने सोशल मीडिया पर मेरी पोस्ट नहीं देखी, या कोई मेरी पोस्ट डिलीट कर देगा। मैं दूर जा रहा हूं और इसके लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।’’
कंसल 28 जुलाई को जनपथ के निकट एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे।
कर्मचारियों ने काफी समय से उनके कमरे को अंदर से बंद देखकर पुलिस को सूचित किया।
एक अधिकारी ने बताया कि बाराखंभा थाने की एक टीम ने दरवाजा तोड़ा और वहां तीन प्लास्टिक पाइपों से जुड़ा हीलियम गैस का एक सिलेंडर बरामद किया।
कंसल का शव उनके रिश्तेदारों ने प्राप्त कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि हीलियम गैस को सांस के साथ शरीर में अंदर लेना अत्यधिक घातक है और इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.