scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशनरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका मामले में 24 फरवरी तक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा: पुलिस

नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका मामले में 24 फरवरी तक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा: पुलिस

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यहां एक अदालत को सूचित किया कि वह आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका के तहत दर्ज मामले में 24 फरवरी तक पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी।

पुलिस ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया कि मामले में सह-आरोपी रोहित उर्फ ​​अन्ना और सचिन चिकारा के खिलाफ जांच लगभग पूरी हो चुकी है और वह उनके खिलाफ अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल करेगी।

अदालत ने रितिक उर्फ ​​पीटर के खिलाफ पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के लिए 24 फरवरी तक आदेश सुरक्षित रख लिया।

बाल्यान को इस मामले में 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक अदालत ने उन्हें जबरन वसूली के एक मामले में जमानत दे दी थी।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments