scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशचन्नी ने शाह से मुलाकात की, यूक्रेन में फंसे छात्रों और बीबीएमबी के नियमों के मुद्दे उठाए

चन्नी ने शाह से मुलाकात की, यूक्रेन में फंसे छात्रों और बीबीएमबी के नियमों के मुद्दे उठाए

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और ‘भाकड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड’ (बीबीएमबी) के वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति के नियमों में बदलाव और यूक्रेन से पंजाब के छात्रों की सुरक्षित वापसी के मुद्दे उठाए।

उधर, चन्नी ने विधानसभा चुनाव से जुड़े सर्वेक्षण (एक्जिट पोल) में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने के अनुमान पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की।

उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ ईवीएम बताएगी कि क्या होगा…10 मार्च तक का इंतजार करिये।’’

शाह से मुलाकात के बाद चन्नी ने कहा कि उन्होंने कहा कि बीबीएमबी के अधिकारियों की नियुक्ति के नियमों में बदलाव का मुद्दा उठाया और गृह मंत्री ने भरोसा दिया कि मामले को जल्द सुलझाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, चन्नी ने शाह को बताया कि पंजाब की बीबीएमबी में बहुत दिलचस्पी है क्योंकि भाखड़ा बांध से पैदा होने वाली बिजली में बड़ा हिस्सा राज्य को मिलता है।

भाषा हक हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments