scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश में चांगलांग जिला प्रशासन ने सभी के लिए मादक पदार्थ परीक्षण कराना अनिवार्य किया

अरुणाचल प्रदेश में चांगलांग जिला प्रशासन ने सभी के लिए मादक पदार्थ परीक्षण कराना अनिवार्य किया

Text Size:

ईटानगर, चार अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में चांगलांग जिला प्रशासन ने मादक पदार्थों के इस्तेमाल को रोकने के लिए जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों और आम नागरिकों के लिए मादक पदार्थ की जांच कराना अनिवार्य कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जांच के दौरान पाया जाता है कि किसी ने मादक पदार्थ का सेवन किया है, तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

जिले के उपायुक्त सन्नी के. सिंह ने कहा, ‘‘ जिला प्रशासन मादक द्रव्यों के तस्करों और उपभोक्ताओं को नहीं बख्शेगा चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो, आम आदमी हो या छात्र हो।’’

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं की जांच के लिए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मादक पदार्थ परीक्षण किट पहले ही उपलब्ध करा दी गयी है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments