नई दिल्लीः चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कैंपस मोहाली में शनिवार की रात को भारी विरोध प्रदर्शन और हंगामा हुआ. उनका आरोप था कि एक छात्रा ने अन्य छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो लीक कर दिया है जो कि इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी लड़की को हिरासत में ले लिया. छात्रा पर आरोप है कि उसने हॉस्टल की करीब 60 लड़कियों की नहाते हुए वीडियो बनाकर शिमला में एक लड़के को भेजा. कहा जा रहा है कि उसी लड़के ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
खबरों के मुताबिक जिन लड़कियों का वीडियो लीक हुआ उनमें से कुछ ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जिन लड़कियों को बेहोशी की हालत में पाया गया उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.
In Chandigarh University, multiple MMS of girls were leaked by a girl in exchange for money. As the videos are getting viral, the victims are attempting suicide. Reportedly 1 girl is dead and others are admitted in serious condition pic.twitter.com/hyfhtaSrrh
— Peril Kumar (@perilkumar) September 18, 2022
महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और आईटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
हालांकि, पुलिस ने आत्महत्या की बात से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि कई सोशल मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही थीं की 8 लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन यह अफवाह है. खबरों के मुताबिक इस वीडियो लीक की वजह से करीब 8 लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
मोहाली के एसएसपी ने कहा कि फोरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं. अभी तक सुसाइड करने करने का कोई सबूत नहीं मिला है. स्टूडेंट्स के मेडिकल रिकॉर्ड को देखा जा रहा है. लोगों को किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
Forensic evidence is being collected. So far no attempt to suicide reported. Medical records of students have been taken on record. People should not pay attention to any rumour: SSP Mohali Vivek Soni on Chandigarh University row pic.twitter.com/0FndNH6Mva
— ANI (@ANI) September 18, 2022
वहीं पंजाब की महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी का कहना है, ‘यह काफी गंभीर मामला है. जांच जारी है. मैं सभी स्टूडेंट्स के माता-पिता से कहना चाहती हूं कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.’
Mohali | This is a serious matter, an investigation is underway. I am here to assure parents of all students that the accused won’t be spared: Manisha Gulati, Chairperson, Punjab State Women Commission on Chandigarh University (CU) alleged ‘leaked objectionable videos’ row pic.twitter.com/ZBG5f3lZk8
— ANI (@ANI) September 18, 2022
पंजाब के स्कूली शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से शांति बनाए रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. यह काफी संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों-बेटियों की इज्जत का सवाल है. आगे उन्होंने कहा कि मीडिया सहित हम सभी को बहुत सावधान रहना है. एक समाज के रूप में यह हमारी बड़ी परीक्षा है.
I humbly request all the students of Chandigarh University to remain calm, no one guilty will be spared.
It’s a very sensitive matter & relates to dignity of our sisters & daughters.
We all including media should be very very cautious,it is also test of ours now as a society.
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) September 18, 2022
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सोम प्रकाश ने कहा, ‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.’
यह भी पढ़ेंः महिलाओं की तुलना में पुरुषों को होता है 6 गुना ज्यादा हार्ट अटैक, 45-60 साल के लोगों को ज्यादा खतरा