scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशछात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो लीक होने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भारी विरोध प्रदर्शन, आरोपी हिरासत में

छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो लीक होने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भारी विरोध प्रदर्शन, आरोपी हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी लड़की को हिरासत में ले लिया. छात्रा पर आरोप है कि उसने हॉस्टल की करीब 60 लड़कियों की नहाते हुए वीडियो बनाकर शिमला में एक लड़के को भेजा.

Text Size:

नई दिल्लीः चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कैंपस मोहाली में शनिवार की रात को भारी विरोध प्रदर्शन और हंगामा हुआ. उनका आरोप था कि एक छात्रा ने अन्य छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो लीक कर दिया है जो कि इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी लड़की को हिरासत में ले लिया. छात्रा पर आरोप है कि उसने हॉस्टल की करीब 60 लड़कियों की नहाते हुए वीडियो बनाकर शिमला में एक लड़के को भेजा. कहा जा रहा है कि उसी लड़के ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

खबरों के मुताबिक जिन लड़कियों का वीडियो लीक हुआ उनमें से कुछ ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जिन लड़कियों को बेहोशी की हालत में पाया गया उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.

महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और आईटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

हालांकि, पुलिस ने आत्महत्या की बात से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि कई सोशल मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही थीं की 8 लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन यह अफवाह है. खबरों के मुताबिक इस वीडियो लीक की वजह से करीब 8 लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

मोहाली के एसएसपी ने कहा कि फोरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं. अभी तक सुसाइड करने करने का कोई सबूत नहीं मिला है. स्टूडेंट्स के मेडिकल रिकॉर्ड को देखा जा रहा है. लोगों को किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

वहीं पंजाब की महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी का कहना है, ‘यह काफी गंभीर मामला है. जांच जारी है. मैं सभी स्टूडेंट्स के माता-पिता से कहना चाहती हूं कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.’

पंजाब के स्कूली शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से शांति बनाए रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. यह काफी संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों-बेटियों की इज्जत का सवाल है. आगे उन्होंने कहा कि मीडिया सहित हम सभी को बहुत सावधान रहना है. एक समाज के रूप में यह हमारी बड़ी परीक्षा है.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सोम प्रकाश ने कहा, ‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.’


यह भी पढ़ेंः महिलाओं की तुलना में पुरुषों को होता है 6 गुना ज्यादा हार्ट अटैक, 45-60 साल के लोगों को ज्यादा खतरा


 

share & View comments