scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशसी जी करहाडकर होंगे इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के नए निदेशक

सी जी करहाडकर होंगे इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के नए निदेशक

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक सी जी करहाडकर को कलपक्कम स्थित इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी।

करहाडकर बी. वेंकटरमन का स्थान लेंगे, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

करहाडकर इस समय भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में रिएक्टर समूह के निदेशक हैं। वह एक जून को आईजीसीएआर के निदेशक का पदभार संभालेंगे।

कलपक्कम स्थित आईजीसीएआर को परमाणु रिएक्टरों के लिए फास्ट ब्रीडर प्रौद्योगिकियों के विकास का काम सौंपा गया है।

भारत का पहला सोडियम-कूल्ड 500 मेगावाट की क्षमता वाला फास्ट ब्रीडर रिएक्टर (प्रजनक रिऐक्टर) इस साल जुलाई तक कलपक्कम में चालू हो जाने की उम्मीद है।

प्रजनक रिएक्टर उन नाभिकीय रिएक्टरों को कहते हैं जो जितना विखण्डनीय पदार्थ खर्च करते हैं उससे अधिक उत्पादन करते हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments