scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमदेशकेंद्र ने आईआईटी-कानपुर में छात्रों की आत्महत्याओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया

केंद्र ने आईआईटी-कानपुर में छात्रों की आत्महत्याओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-कानपुर में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाओं की समीक्षा करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बृहस्पतिवार को तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया।

इस समिति को मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक कल्याण सहायता को बढ़ाने के उपायों का सुझाव देने के लिए भी कहा गया है।

तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम (एनईटीएफ) के अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे, मनोचिकित्सक जितेंद्र नागपाल और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव (उच्च शिक्षा) रीना सोनोवाल कौली करेंगे।

तीन सदस्यीय समिति को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

भाषा

राखी रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments