scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशकेंद्र ने कश्मीर घाटी में कार्यरत अपने कर्मियों के लिए रियायतें और प्रोत्साहन तीन साल के लिए बढ़ाए

केंद्र ने कश्मीर घाटी में कार्यरत अपने कर्मियों के लिए रियायतें और प्रोत्साहन तीन साल के लिए बढ़ाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) केंद्र ने कश्मीर घाटी में कार्यरत अपने कर्मचारियों के लिए रियायत और प्रोत्साहन पैकेज को तीन साल के लिए बढ़ा दिया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से यह जानकारी मिली।

घाटी में 10 जिले – अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, कुपवाड़ा, पुलवामा, श्रीनगर, कुलगाम, शोपियां, गांदरबल और बांदीपोरा शामिल हैं।

मंत्रालय ने सोमवार को जारी आदेश में कहा है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा कश्मीर घाटी में कार्यरत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को रियायतें/प्रोत्साहनों के पैकेज को एक अगस्त 2024 से तीन साल की अतिरिक्त अवधि के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

इसमें कहा गया है कि प्रोत्साहन पैकेज भारत सरकार के तहत सभी मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर समान रूप से लागू है और उन्हें पैकेज में निर्धारित दरों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिए।

आदेश में कहा गया है कि घाटी के वे पेंशनभोगी जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों या वेतन एवं लेखा कार्यालय या कोषागारों के माध्यम से अपनी मासिक पेंशन प्राप्त करने में असमर्थ हैं, उन्हें प्रासंगिक प्रावधानों में छूट देते हुए घाटी के बाहर पेंशन दी जाएगी जहां वे बसे हैं।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments