scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशकेंद्र ने धलाई जिला अस्पताल में 50 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा खंड को मंजूरी दी: माणिक साहा

केंद्र ने धलाई जिला अस्पताल में 50 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा खंड को मंजूरी दी: माणिक साहा

Text Size:

अगरतला, 28 जनवरी (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने धलाई जिला अस्पताल में 50 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा खंड के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

साहा ने ‘फेसबुक’ पर लिखा कि यह सुविधा जिला स्तर पर ‘ट्रॉमा केयर’, ‘कार्डियक केयर’ और अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार में महत्वपूर्ण सुधार लाएगी, जिससे गंभीर रोगियों को अगरतला भेजने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘धलाई जिले के लिए खुशखबरी है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पीएम-अभिम परियोजना के तहत धलाई जिला अस्पताल में 50 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा खंड को मंजूरी दे दी है, जिसकी परियोजना लागत 23.75 करोड़ रुपये है।’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा जी को उनके दूरदर्शी नेतृत्व एवं त्रिपुरा के आदिवासी क्षेत्रों में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं।’’

धलाई को इससे पहले ‘आकांक्षी जिला’ घोषित किया गया था।

भाषा तान्या राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments