scorecardresearch
Tuesday, 15 October, 2024
होमदेशकेंद्र सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर को होंगी 5 बैठकें

केंद्र सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर को होंगी 5 बैठकें

संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर कहा, "संसद का एक विशेष सत्र 18 से 22 सितम्बर के बीच बुलाया गया है जिसमें पांच बैठकें होंगी."

Text Size:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वृहस्पतिवार को संसद का विशेष सत्र बुलाने की जानकारी दी है. अमृत काल के बीच ‘संसद का विशेष सत्र’ 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है, जिसमें पांच बैठकें होंगी. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह विशेष सत्र जी20 बैठक के एक हफ्ते बाद बुलाया जा रहा है.

संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर जानकारी दी है, “संसद का एक विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितम्बर के बीच 5 बैठकों के लिए बुलाया गया है.”

संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है.’’

जोशी ने कहा कि संसद के इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी.

संसद के इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. हालांकि यह सत्र 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधनी में जी20 शिखर बैठक के कुछ दिनों बाद आयोजित होने जा रहा है.

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अमृत काल के बीच आयोजित होने वाले इस विशेष सत्र के दौरान संसद में सार्थक चर्चा को लेकर आशान्वित हैं.

वहीं इससे पहले अगस्त में मानसून सत्र खत्म हुआ है. यह एक महीने तक चला था.

मुम्बई में विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक जारी

वहीं दूसरी तरफ 26 दलों के गठबंधन वाले इंडिया की दो दिवसीय बैठक आज से देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में शुरू हो चुकी है. यह 1 सितम्बर तक चलेगी.

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया यह अपनी तीसरी बैठक कर रहा है, जहां पर शीट शेयरिंग फॉर्मूले और पार्टी का संयोजक तय किए जाने की संभावना है. इंडिया गठबंधन का लोगो भी जारी किए जाने की बात चल रही है. इसके लिए विपक्षी दल मुंबई पहुंच चुके हैं. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मुम्बई रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं.

इस महाजुटान को लेकर, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बुधवार को कहा था कि विपक्षी दल देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं.


यह भी पढ़ें : राजस्थान में खेमेबाजी से निपटने के लिए BJP की ‘रणनीति’- परिवर्तन यात्रा को नड्डा, शाह दिखाएंगे हरी झंडी


 

share & View comments