scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशकेंद्र सरकार 10 लाख नौकरियां देने पर कर रही काम- राष्ट्रीय, राज्य स्तर पर लगेगा 'रोजगार मेला' : Modi

केंद्र सरकार 10 लाख नौकरियां देने पर कर रही काम- राष्ट्रीय, राज्य स्तर पर लगेगा ‘रोजगार मेला’ : Modi

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आने वाले महीनों में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन जारी रहेगा.’

Text Size:

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार 10 लाख नौकरियां देने पर काम कर रही है.

गुजरात सरकार द्वारा यहां आयोजित ‘रोजगार मेला’ के लिए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की संख्या में वृद्धि होगी.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आने वाले महीनों में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन जारी रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार दस लाख नौकरियां देने पर काम कर रही है, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी अभियान से जुड़ रहे हैं.’

मोदी ने कहा कि युवाओं को दी जाने वाली सरकारी नौकरियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.

गौरतलब है कि पीएम मोदी आने वाले गुजरात चुनाव लेकर तमाम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. गुजरात चुनाव में उनकी पार्टी भाजपा को जहां कांग्रेस से चुनौती मिलेगी वहीं दूसरी इस बार आम आदमी पार्टी पूरे जोर-शोर वहां चुनाव प्रचार में लगी है और भाजपा को टक्कर देने की कोशिश में है.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के CM धामी ने कहा, राज्य में उपनिवेशवाद के सारे प्रतीक बदले जाएंगे, दिया जाएगा नया नाम


 

share & View comments