scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमराजनीतिउत्तराखंड के CM धामी ने कहा, राज्य में उपनिवेशवाद के सारे प्रतीक बदले जाएंगे, दिया जाएगा नया नाम

उत्तराखंड के CM धामी ने कहा, राज्य में उपनिवेशवाद के सारे प्रतीक बदले जाएंगे, दिया जाएगा नया नाम

यह उन्होंने महीनों बाद तब कहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के अनावरण कर दिल्ली में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया था. 

Text Size:

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने निर्देश दिया है कि राज्य में उपनिवेशवाद के सभी प्रतीकों फिर से नामकरण किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद देशभर में उपनिवेशवाद के सभी प्रतीकों को बदला जा रहा है. उत्तराखंड में सड़कें और शहर ब्रिटिश काल के हैं, वे बदले जाएंगे. हमने निर्देश दिया है कि राज्य में उपनिवेशवाद के सभी प्रतीका का फिर से नामकरण किया जाए.’ धामी आज सुरजकुंड से लौटे हैं.

यह उन्होंने महीनों बाद तब कहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के अनावरण कर दिल्ली में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया था.

उत्तराखंड ने इस साल 211 करोड़ का व्यापार केदारनाथ, यमुनोत्री की यात्रा से हासिल किया है.

इस बारे में बात करते हुए धामी ने कहा, ‘इस समय चारधाम यात्रा बहुत सफल रही. उन्होंने कहा कि जो भी सेक्शन यात्रा से जुड़ा रहा, सरकार समेत सभी ने बहुत अच्छी आय अर्जित की.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के एमडी बंसीधर तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि हिमालयी राज्य ने इस साल केदारनाथ और यमुनोत्री यात्रा से करीब 211 करोड़ रुपये का बड़ा कारोबार किया है.

केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़ों, खच्चरों और हेलीकॉप्टर सेवाओं से बंपर कमाई के बारे में एएनआई से बात करते हुए, जीएमवीएन के एमडी तिवारी ने कहा, ‘उत्तराखंड में, इस बार केदारनाथ और यमुनोत्री यात्रा में लगभग 211 करोड़ का कारोबार केवल घोड़े-खच्चर, हेलीकॉप्टर, दांडी-कंडी के टिकट यात्रा किया गया है.’

केदारनाथ धाम में पहली बार घोड़े-खच्चर मालिकों ने करीब 1 अरब 9 करोड़ 28 लाख रुपये का रिकॉर्ड कारोबार किया. इससे सरकार को 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व भी मिला.

दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा नोट पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड के सीएम ने कहा, ‘केजरीवाल यह सब समाज के एक खास वर्ग के लोगों को खुश करने के लिए कर रहे हैं.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें लगाने का अनुरोध करते हुए कहा था कि ‘यह 130 करोड़ भारतीयों की भावना है.’

कल हिमाचल में प्रचार करने जा रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की तरह हिमाचल भी देवभूमि है और वहां भी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी.

राज्य में 12 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.


यह भी पढ़ें: ट्विटर के मास्टहेड पर अब एक नया नाम है- एलन मस्क, पर इससे आपके लिए क्या कुछ बदला है


 

share & View comments