scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशकेंद्र सरकार मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे के नागरिक की तरह बर्ताव कर रही है : विजयन

केंद्र सरकार मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे के नागरिक की तरह बर्ताव कर रही है : विजयन

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 17 जनवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि नागरिकता अधिनियम और नए वक्फ अधिनियम जैसे उसके विभिन्न कानून और नीतियां मुसलमानों को दोयम दर्जे के नागरिक के रूप में मानती हैं और उन्हें मुख्यधारा से अलग करती हैं।

विजयन ने केरल मुस्लिम जमात द्वारा आयोजित ‘केरल यात्रा’ के समापन सत्र को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए। यह यात्रा एक जनवरी को कासरगोड से शुरू हुई और राज्य भर में घूमते हुए तिरुवनंतपुरम में समाप्त हुई।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने भाषण में कहा कि देश में ‘‘धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्य खतरे में हैं क्योंकि मुस्लिम और ईसाई जैसे अल्पसंख्यक समुदायों और उनके पूजा स्थलों पर देश भर में हमले’’ हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता से बहुसंख्यक सांप्रदायिकता का मुकाबला नहीं किया जा सकता क्योंकि दोनों ताकतें एक-दूसरे की पूरक हैं।

उन्होंने पुथारिकंदम मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इसके बजाय, धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करके ही इनका मुकाबला किया जा सकता है।’’

विजयन ने कहा कि सांप्रदायिकता के किसी भी रूप के प्रति ‘‘नरम रुख’’ या ‘‘तुष्टीकरण की रणनीति’’ अपनाना ‘‘खतरनाक’’ है।

इस कार्यक्रम में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन भी उपस्थित रहे।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments