scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकेंद्र गुजरात में अर्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारी तैनात करेगा

केंद्र गुजरात में अर्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारी तैनात करेगा

गुजरात में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 8,920 नए मामले सामने आए तथा 94 और मरीजों की मौत हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुजरात के अहमदाबाद में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्थापित किए जा रहे 900 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल में अर्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टरों और 75 पैरामेडिकल कर्मचारियों को नियुक्त करने का फैसला शनिवार को किया.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘गुजरात सरकार के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद में डीआरडीओ द्वारा स्थापित किए जा रहे 900 बिस्तरों के कोविड अस्पताल में अर्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारियों को तैनात करने का निर्णय लिया है.’

गुजरात में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 8,920 नए मामले सामने आए तथा 94 और मरीजों की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: कोविड-19 से भारत में एक दिन में 1,341 लोगों की मौत, तीसरे दिन भी आए 2,34,692 नए संक्रमण के मामले


 

share & View comments