scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशकेंद्र ने केरल से कोविड की मौत के आंकड़ों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा

केंद्र ने केरल से कोविड की मौत के आंकड़ों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा

Text Size:

(पायल बनर्जी)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) केंद्र ने केरल से कोविड से हुई मौत के आंकड़ों के सामंजस्य पर स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखा है।

पत्र में भूषण ने कहा कि केरल ने 22 अक्टूबर, 2021 से अब तक कुल 20,563 कोविड मौतों की सूचना दी है। उन्होंने राज्य सरकार का ध्यान मंत्रालय के 12 नवंबर, 2021 के पत्र और समीक्षा बैठकों के दौरान पुनरावृत्तियों की ओर आकर्षित किया, जहां राज्यों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई थी कि मृत्यु की तारीख सहित मौत के सभी आंकड़ों का अद्यतन किया जाए।

भूषण ने प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) राजन एन. खोबरागड़े को संबोधित अपने पत्र में कहा, केरल पिछले साल 22 अक्टूबर से लगातार मौतों पर आंकड़ा प्रकाशित कर रहा है और केरल द्वारा अब तक कुल 20,563 मौतों की सूचना की गई है।

उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य की वेबसाइट पर दैनिक बुलेटिन में प्रकाशित होने वाली कोविड की मौत 24 घंटे से अधिक पुरानी मौतों का रिकॉर्ड भी प्रदान करती है जो इस आंकड़ें के बारे में अनिश्चितता की स्थिति पैदा करती है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘इसकी सराहना की जाएगी यदि राज्य में रिपोर्टिंग तंत्र का पालन किया जाता है, जिसके तहत पुरानी मौतों को भी दैनिक मौतों के रूप में सूचित किया जा रहा है।’’

भूषण ने कहा कि मामलों और मौतों की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए, दैनिक आधार पर सटीक आंकड़ा संकलित करना महत्वपूर्ण है ताकि महामारी के मामलों और मृत्यु दर की गंभीरता को भी समझा जा सके।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments