नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय नोटरी के रूप में नियुक्ति के इच्छुक उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या की पृष्ठभूमि में सरकार ने 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उनकी कुल संख्या में वृद्धि की है।
केंद्रीय कानून राज्य मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि अब आंध्र प्रदेश में 1,700, जबकि गुजरात में 8,000 केंद्रीय नोटरी होंगे।
इसी तरह, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पुडुचेरी में इनकी संख्या बढ़ेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘लद्दाख में इतिहास में पहली बार 50 नए पद सृजित किए गए हैं।’’
कानूनी मामलों के विभाग ने नोटरी नियमों में संशोधन कर शुक्रवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की।
भाषा सुरेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.