scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशकेंद्र ईंधन की बढ़ती कीमत से ध्यान भटकाने को बंगाल में कानून-व्यवस्था चरमराने का दावा कर रहा: ममता

केंद्र ईंधन की बढ़ती कीमत से ध्यान भटकाने को बंगाल में कानून-व्यवस्था चरमराने का दावा कर रहा: ममता

Text Size:

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल), 29 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर मंगलवार को आरोप लगाया कि वह राज्य में कानून-व्यवस्था चरमराने का झूठा दावा करके ईंधन के दाम बढ़ने जैसे मामलों पर लोगों के आक्रोश से बचने की कोशिश कर रही है।

बनर्जी ने दार्जिलिंग शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों के राजनीतिक दलों से अपने मतभेदों को भुलाकर उत्तर बंगाल के विकास के लिए काम करने की अपील की।

उन्होंने बीरभूम में रामपुरहाट के बोगतुई गांव में नौ लोगों की कथित हत्या को लेकर मचे राजनीतिक हंगामे का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘लोग ईंधन की तेजी से बढ़ती कीमत से परेशान हैं और भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने और पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए छिटपुट घटनाओं पर जोर दे रही है।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा शांति को बाधित करने के लिए पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो जाने के झूठे दावे कर रही है। भगवा दल को हमारे राज्य या इसके लोगों से प्यार नहीं है। उन्हें राज्य के विकास की चिंता नहीं है। वे चुनाव से पहले आते हैं, बड़े-बड़े वादे करते हैं और उन्हें कभी पूरा नहीं करते।’’

उन्होंने दावा किया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने चार राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत के बाद ईंधन के दाम में वृद्धि की।

बनर्जी ने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि उन्हें लोगों की कितनी चिंता है।’’

मुख्यमंत्री ने पहाड़ी क्षेत्र के राजनीतिक दलों से आपस में नहीं लड़ने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘कंचनजंगा मुस्कुरा रहा है, पर्यटन फिर से पटरी पर है और कोई हिंसा नहीं है। आइए, यहां से अपनी यात्रा को आगे लेकर जाएं।’’

बनर्जी ने कहा कि उनके दल ने छात्रों को क्रेडिट कार्ड देने से लेकर भूमिहीन लोगों को ‘पट्टा’ जारी करने तक अपने सभी चुनावी वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने क्षेत्र में चाय के बागानों में काम करने वाले श्रमिकों को वित्तीय मदद दी है।

उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे 17,000 भारतीय छात्रों में से 400 पश्चिम बंगाल से हैं और केंद्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लौटने वाले छात्र अपने पाठ्यक्रम को पूरा कर पाएं।

बनर्जी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार सुनिश्चित करेगी कि हमारे राज्य के छात्रों को इस प्रकार की सुविधाएं मिलें।’’

बनर्जी रविवार से उत्तर बंगाल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।

भाषा सिम्मी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments