वडलुरु (आंध्र प्रदेश), छह नवंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति पद पर जे डी वेंस की जीत के बाद, आंध्र प्रदेश के वडलुरु में उत्साह का माहौल है, जो वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस का पैतृक गांव है।
वडलुरु पश्चिमी गोदावरी जिले के तनुकू कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर है, जहां कभी उषा का परिवार रहता था। गांव वालों ने अमेरिका के चुनाव में उषा के पति की जीत का जश्न मनाया।
पूर्व ग्राम प्रधान पी श्रीनिवास राजू (53) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने अभी-अभी उषा के पति की जीत का जश्न मनाया है। हमने पटाखे फोड़े और इस जश्न से पहले कल स्थानीय साईं बाबा मंदिर में जे डी वेंस की जीत के लिए प्रार्थना की थी।’’
करीब 30 से 40 स्थानीय ग्रामीणों ने वेंस की जीत और गांव से उषा के संबंधों का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां बांटी।
संयोग से, गांव में साईं बाबा मंदिर का निर्माण उषा के परिवार द्वारा दान किए गए भूखंड पर किया गया था। राजू ने कहा कि वडलुरु गांव को जे डी वेंस की पत्नी से किसी तरह से लाभ मिलने की उम्मीद है।
ग्रामीण बद्री नारायण (67) के अनुसार, उषा का परिवार 70 साल से भी पहले गांव में रहता होगा। उन्होंने कहा कि उनके दादा गांव में किसान थे, लेकिन उन्होंने उस परिवार से किसी को कभी नहीं देखा। हालांकि, उन्होंने कहा कि उषा के दूर के रिश्तेदार, जिनका अब परिवार से कोई संबंध नहीं है, गांव में रहते हैं।
उषा येल विश्वविद्यालय से शिक्षित एक वकील हैं।
भाषा अमित माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.