scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशबेटियों ने किया सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार, दी गई 17 तोपों की सलामी

बेटियों ने किया सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार, दी गई 17 तोपों की सलामी

बिपिन रावत और उनकी पत्नी को अंतिम विदाई देने के लिए कई लोग मौके पर पहुंचे. 'भारत माता की जय' के नारों को साफ सुना जा सकता था. लगभग 800 कर्मचारियों ने रावत के अंतिम संस्कार में भाग लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: तमिलनाडु क्रैश में मारे जा चुके सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया दिल्ली के बरार स्क्वायर में शुरू हो चुकी है. बिपिन रावत की दोनों बेटियों ने अपने मां-बाप का अंतिम संस्कार किया. बिपिन रावत और उनकी पत्नी को बड़ी बेटी ने मुखाग्नि दी. बिपिन रावत को अंतिम संस्कार के दौरान 17 तोपों की सलामी दी गई.

दोनों बेटियों ने कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि. परिवार के अन्य सदस्य भी उन्हें अंतिम विदाई देने में शामिल हुए. बिपिन रावत और उनकी पत्नी को अंतिम विदाई देने के लिए कई लोग मौके पर पहुंचे. ‘भारत माता की जय’ के नारों को साफ सुना जा सकता था. लगभग 800 कर्मचारियों ने रावत के अंतिम संस्कार में भाग लिया.

कई लोगों को तिरंगा झंडा लिए रावत की अंतिम यात्रा के दौरान देखा गया. बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में लोग सड़क किनारे खड़े होकर उन्हें अंतिम सलाम करते दिखाई दिए. अंतिम यात्रा के दौरान लोग सीडीएस रावत के लिए नारे लगाते दिखे जिनमें वे कह रहे थे- ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा’

सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के शव को दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ले जाया गया. दोनों के अंतिम दर्शन करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता उनके दिल्ली आवास पहुंचे थे.

दिल्ली कैंट बरार स्क्वायर तक जा रही सीडीएस बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम जुड़ा था. गांड़ी के आगे-पीछे दौड़ते और रास्तों पर खड़े होकर स्ल्यूट देते लोग देखे गए.

फूलों से सजे वाहन में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की इस अंतिम यात्रा में लोग तिरंगा लिए उन्हें सलामी दे रहे हैं. तमाम गाड़िया उनके आगे-पीछे चल रही हैं. प्रोटोकॉल के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- ‘मैं सैनिक की पत्नी हूं’ ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी और बेटी बोलीं- हम उनकी अच्छी यादों के साथ जीवन बिताएंगें


 

share & View comments