scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशCBSE ने 12वीं के नतीजे घोषित किए, लड़कियों के पास होने का प्रतिशत लड़कों से 5% रहा ज़्यादा

CBSE ने 12वीं के नतीजे घोषित किए, लड़कियों के पास होने का प्रतिशत लड़कों से 5% रहा ज़्यादा

इस साल 88.39 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हो गए जिसमें लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से पांच फीसदी अधिक रहा.

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की.

इस साल 88.39 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है.

परीक्षा में 91.64 प्रतिशत लड़कियों ने और 85.70 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की.

‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 100 फीसदी रहा जो पिछले साल 50 प्रतिशत था.

कुल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा देनी होगी.

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments