scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशसीबीआई करेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

सीबीआई करेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

सुशांत सिंह के पिता के वकील विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि आज सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा दिन है. सुप्रीम कोर्ट ने हमारे सभी बिंदुओं को स्वीकार कर लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को सही माना और सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी. शीर्ष अदालत ने कहा कि बिहार सरकार मामले को जांच के लिए सीबीआई के पास भेजने के लिए सक्षम है.

अदालत ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले से संबंधित यदि कोई अन्य मामला भी दर्ज है तो उसकी जांच भी सीबीआई ही करेगी.

अदालत ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 174 (आत्महत्या की जांच) के तहत जांच कर रही मुंबई पुलिस का अधिकार क्षेत्र सीमित है. शीर्ष अदालत में जस्टिस ऋषिकेश रॉय की सिंगल बेंच पीठ ने इस मामले पर फैसला सुनाया है.

न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की एकल पीठ ने संविधान के अनुच्छेद 142 को लागू किया, जो कोर्ट को अपने अधिकार क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति देता है, ताकि जांच का आदेश दिया जा सके.

शीर्ष अदालत ने मुंबई पुलिस से अभी तक जुटाए गए सभी साक्ष्यों को सीबीआई को सौंपने का निर्देश जारी किया है. रॉय ने कहा कि महाराष्ट्र की तरफ से इस आदेश को चुनौती देने के विकल्प पर मना किया गया है.

सुशांत सिंह के पिता के वकील विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि आज सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा दिन है. सुप्रीम कोर्ट ने हमारे सभी बिंदुओं को स्वीकार कर लिया.

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि जैसे ही हमारे पास फैसले की कॉपी आएगी उसके बाद ही हम आगे कुछ करेंगे. हमने अपने वकीलों से फैसले की कॉपी भेजने को कह दिया है.

सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर कहा, ‘आखिरकार सुशांत मामले की जांच सीबीआई करेगी.’

नीतीश कुमार पर रिया चक्रबर्ती द्वारा किए गए कमेंट पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांड ने कहा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री पे कमेंट करने की औकात रिया चक्रबर्ती की नहीं है.’


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार और रिजर्व बैंक 2008 के संकट में की गई भूलों से सबक ले सकते हैं, मगर समय हाथ से निकल रहा है


उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. अदालत में लोगों के विश्वास को कोर्ट के फैसले ने मजबूत किया है और देश को आश्वस्त किया है कि न्याय मिलेगा. आज के फैसले ने साबित किया है कि बिहार पुलिस सही थी. मुंबई पुलिस का तरीका अवैध था.’

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, ‘न केवल सच्चाई सामने आएगी बल्कि उनके नाम भी सामने आएंगे जो जांच को प्रभावित कर रहे थे. मुझे आशा है कि कोर्ट का फैसला सुशांत के परिवार के लिए राहत लेकर आएगी.’

सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा, ‘हमारा परिवार सुप्रीम कोर्ट का आभारी है और उन सभी का भी जो इस न्याय की प्रक्रिया से जुड़े. हम अब निश्चिंत हैं कि सुशांत को न्याय मिलेगा.’

शीर्ष अदालत ने 11 अगस्त को अपनी पिछली सुनवाई में फैसले को सुरक्षित रखा था और सभी पक्षों को अपनी बात रखने का मौका दिया था.

बिहार सरकार की तरफ से पूर्व अतिरिक्त सालिसिटर जनरल मनिंदर सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं और कहा कि सीबीआई जांच की सिफारिश प्रशासन की सलाह पर आधारित था.

अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती की तरफ से दलील देने वाले वरिष्ठ वकील श्याम दीवान ने बिहार पुलिस द्वारा इस मामले में दर्ज एफआईआर पर सवाल खड़े किए.

(समाचार एजेंसी भाषा और एएनआई के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: प्रशांत भूषण के लिए बोलने वाले लोग जस्टिस कर्णन के मामले में चुप क्यों थे