scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशमणिपुर में निर्वस्त्र परेड कराने के मामले की जांच करेगी CBI, केंद्र का आग्रह- सुनवाई हो राज्य से बाहर

मणिपुर में निर्वस्त्र परेड कराने के मामले की जांच करेगी CBI, केंद्र का आग्रह- सुनवाई हो राज्य से बाहर

अधिकारियों ने यह भी कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय मेइती और कुकी समुदायों के संपर्क में है तथा मणिपुर में शांति बहाली के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने की घटना की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जाएगी और सरकार इस मामले में मुकदमे की सुनवाई राज्य से बाहर कराने का अनुरोध करेगी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सुनवाई पड़ोसी राज्य असम की अदालत में कराने का अनुरोध किया जाएगा.

अधिकारियों ने यह भी कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय मेइती और कुकी समुदायों के संपर्क में है तथा मणिपुर में शांति बहाली के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है.

मणिपुर में करीब तीन महीने से जारी जातीय हिंसा के कारण अभी तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. चार मई को महिलाओं के साथ हुई उत्पीड़न की इस घटना का वीडियो इस महीने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर में आक्रोश व्याप्त हो गया था.


यह भी पढ़ें: पुलिस गोलीबारी से मौत के बाद गरमाई बिहार की सियासत, BJP ने नीतीश को बताया तानाशाह तो JDU ने किया बचाव


share & View comments