नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हैदराबाद के केंद्रीय कर के प्रधान आयुक्तालय में तैनात दो जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ एक व्यापारी से कथित तौर पर पांच लाख रुपये की जबरन वसूली के आरोप में मामला दर्ज किया है। सीबीआई के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने अधीक्षक वी डी आनंद कुमार और निरीक्षक मनीष शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कुमार और शर्मा ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता पर कुछ कथित अनियमितता के लिए माल और सेवा कर (जीएसटी) लगाने की धमकी दी थी।
इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी जीएसटी अधिकारियों ने शिकायतकर्ता की निजी कंपनी की दुकान को ‘बंद’ करने की कार्रवाई की और चार जुलाई, 2023 को अवैध रिश्वत के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की।
यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने परिसर का ताला खोलने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की। प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने मामले में हैदराबाद में दो स्थानों पर छापेमारी की।
भाषा योगेश आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.