नागपुर (महाराष्ट्र), 25 मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नागपुर और गोंदिया में दो अलग-अलग मामलों में कथित तौर पर घूस लेने को लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के तीन अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पहला मामला उन्होंने नागपुर, आईओसी के महाप्रबंधक (रिटेल सेल्स) के खिलाफ दर्ज किया है। उन पर एक खुदरा केंद्र को एक मालिक से दूसरे मालिक को स्थानांतरित करने के लिए मंजूरी देने के वास्ते एक लाख रुपये की घूस मांगने का आरोप है।
दूसरा मामला, गोंदिया में आईओसी के सेल्स अधिकारी के खिलाफ एक पेट्रोल पम्प खोलने में मदद के लिए एक लाख रुपये मांगने के आरोप में दर्ज किया गया है।
भाषा गोला सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.