scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशयेस बैंक मामले में CBI ने दिल्ली-एनसीआर समेत 3 शहरों में 14 जगहों पर मारे छापे

येस बैंक मामले में CBI ने दिल्ली-एनसीआर समेत 3 शहरों में 14 जगहों पर मारे छापे

इससे पहले, इस मामले में ऑयस्टर बिल्डवैल प्राइवेट लिमिटेड, अवंथा समूह के प्रवर्तक गौतम थापर तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2017-19 के बीच 466 करोड़ रुपये से अधिक सरकारी धन कथित रूप से येस बैंक में लगाने के मामले में दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और तीन अन्य शहरों में 14 स्थानों पर छापेमारी की.

इससे पहले, इस मामले में ऑयस्टर बिल्डवैल प्राइवेट लिमिटेड, अवंथा समूह के प्रवर्तक गौतम थापर तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी धन को कथित तौर पर येस बैंक में लगाने से जुड़े एक अन्य मामले में थापर के खिलाफ पहले ही जांच की जा रही है. यह मामला बैंक के पूर्व प्रमुख राणा कपूर से जुड़ा है.

उन्होंने बताया कि वर्तमान मामले में सीबीआई ने रघुबीर कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मंगल, तापसी महाजन और उनकी कपंनियों ऑयस्टर बिल्डवैल प्रा.लि., अवंथा रियल्टी प्रा.लि. के खिलाफ तथा झाबुआ पॉवर लि. के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष विनोद जोशी की 27 मई 2021 को दी गई शिकायत पर दर्ज किया गया था.

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आरोपी 466.15 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के लिए आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और जालसाजी में संलिप्त हैं. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम ने दिल्ली और एनसीआर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), सिकंदराबाद (तेलंगाना) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 14 स्थानों पर छापेमारी की.

share & View comments