scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअपराधCBI ने देशभर में अलग-अलग बैंक धोखाधड़ी मामलों में 100 जगहों पर मारे छापे

CBI ने देशभर में अलग-अलग बैंक धोखाधड़ी मामलों में 100 जगहों पर मारे छापे

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, 'ये छापेमारियां भारत में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंको से मिली शिकायतों के आधार पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शुरू किये विशेष अभियान का हिस्सा है

Text Size:

नई दिल्ली : केन्द्रीय अन्वेषण अभिकरण (सीबीआई) ने 3,700 करोड़ रूपये से अधिक के अलग-अलग कथित बैंक धोखाधड़ी मामलों के संबंध में बृहस्पतिवार को 100 स्थानों पर छापेमारी की.

अधिकारियों ने बताया कि बैंक धोखाधड़ी से संबंधित 30 प्राथमिकियों के आधार पर 11 राज्यों में छापेमारी की गई.

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, ‘ये छापेमारियां भारत में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंको से मिली शिकायतों के आधार पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शुरू किये विशेष अभियान का हिस्सा है. शिकायतकर्ता बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक,स्टेट बैंकआफ इंडिया आदि शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि ये छापेमारियां, कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई, तिरुवरूर, वेल्लोर, तिरुपुर, बेंगलुरु, गुंटूर, हैदराबाद, पश्चिमी गोदावरी, सूरत, मुंबई, भोपाल, निमडी, तिरुपति, विशाखापत्तमन, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर और श्री गंगानगर आदि में की गईं.

share & View comments