scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच एक धोखा है: सावंत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच एक धोखा है: सावंत

Text Size:

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के महासचिव सचिन सावंत ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच एक धोखा है।

सावंत ने ट्विटर पर कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यभार संभालने के कम से कम 534 दिन और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा राजपूत की मौत के मामले में हत्या से इनकार करने के 474 दिनों बाद यह जांच प्रसिद्ध संस्थान के लिए एक धोखा और अपमान रही है।

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर सुशांत को उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सावंत ने कहा, ‘‘एक प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु का बिहार में चुनावी लाभ के लिए मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दुरुपयोग किया गया। एमवीए सरकार को बदनाम और अस्थिर करने के लिए सस्ता स्टंट।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीबीआई के मामले को अपने हाथ में लेने के 534 दिन और एम्स द्वारा हत्या की आशंका को खारिज किये जाने के 474 दिनों के बाद सीबीआई सुशांत मामले पर अपने पैर पीछे खींच लेती है। यह जांच इस प्रसिद्ध संस्थान के लिए एक धोखा और अपमान है।’’

गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गये थे।

भाषा देवेंद्र शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments