scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशमेरे खिलाफ सीबीआई ने एक और ‘निराधार’ मामला दर्ज किया: राकांपा (एसपी) नेता अनिल देशमुख

मेरे खिलाफ सीबीआई ने एक और ‘निराधार’ मामला दर्ज किया: राकांपा (एसपी) नेता अनिल देशमुख

Text Size:

नागपुर, चार सितंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख ने बुधवार को दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ एक नया ‘‘निराधार’’ मामला दर्ज किया है।

राज्य के पूर्व गृह मंत्री देशमुख पहले से ही कथित भ्रष्टाचार के लिए सीबीआई मामले और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज एक अन्य मामले का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई ने मेरे खिलाफ एक और निराधार मामला दर्ज किया है। यह साजिश इसलिए की गई क्योंकि लोगों के जनादेश को देखकर फडणवीस घबरा गए हैं। मैं इस तरह की धमकियों और दबाव से बिल्कुल भी नहीं डरता।’’

देशमुख ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘दमनकारी शासन’’ के खिलाफ लड़ने का प्रण किया है।

शरद पवार नीत पार्टी के नेता ने कहा कि लोगों को भी पता चलना चाहिए कि फडणवीस किस तरह से ‘‘विकृत और निम्न स्तर’’ की राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को उसकी जगह दिखा दी है और अब विधानसभा चुनाव का इंतजार है।

भाषा शोभना माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments