scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमडिफेंसविदेशी एजेंसियों को जानकारी 'लीक' की, CBI ने डिफेंस पत्रकार पर दर्ज किया मामला

विदेशी एजेंसियों को जानकारी ‘लीक’ की, CBI ने डिफेंस पत्रकार पर दर्ज किया मामला

डिफेंस न्यूज के साथ काम करने वाले विवेक रघुवंशी ने कथित तौर पर डीआरडीओ परियोजनाओं, सैन्य खरीद और मित्र देशों के साथ भारत की बातचीत पर 'संवेदनशील जानकारी' जुटाई और लीक की.

Text Size:

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पत्रकार विवेक रघुवंशी के खिलाफ भारत के डिफेंस प्रोजेक्ट्स और खरीद से जुड़ी कथित तौर पर कई सारे देशों की एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी लीक करने को लेकर गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत जासूसी का मामला दर्ज किया है.

रघुवंशी एक समाचार वेबसाइट और अखबार डिफेंस न्यूज के लिए काम करता है. इसे अमेरिका स्थित साइटलाइन मीडिया समूह द्वारा प्रकाशित किया गया है, जो सैन्य और सरकारी समाचारों का दुनिया का अग्रणी प्रकाशक होने का दावा करता है. साइटलाइन का मालिकाना हक यूएस स्थित निजी इक्विटी फर्म रीजेंट के पास है.

दिप्रिंट टेलीफोन के जरिए रघुवंशी से टिप्पणी के लिए बात करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका, और ई-मेल के जरिए डिफेंस न्यूज तक भी पहुंचा. अगर उनका जवाब आता है तो इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार, रघुवंशी ने रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों की कई ब्रांच के कार्यालयों समेत रक्षा प्रतिष्ठान के कई सोर्सेज से ‘संवेदनशील जानकारी’ इकट्ठा की और फिर इसे विदेशी एजेंसियों को लीक किया.

सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘उसने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सशस्त्र बलों की भविष्य में होने वाली खरीद से संबंधित जानकारी जुटाई. यहां तक ​​कि वह डीआरडीओ की बैठक और परियोजनाओं की जानकारी और उनकी प्रगति समेत जानकारी हासिल की.’

सूत्र ने कहा कि रघुवंशी पर भारती की मित्र देशों के साथ कूटनीतिक और रणनीतिक चर्चाओं से संबंधित संवेदनशील जानकारी एकत्र करने का भी आरोप है.

सूत्र ने कहा, ‘वह एक पत्रकार होने की आड़ में न केवल यह सारी जानकारी हासिल कर रहा था, बल्कि कई विदेशी देशों की खुफिया एजेंसियों को ये सारी संवेदनशील जानकारी लीक कर रहा था.’

सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली, एनसीआर, गुरुग्राम और जयपुर में 12 जगहों पर छापेमारी की और कथित तौर पर आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए.

सूत्र ने कहा, ‘दिल्ली एनसीआर और जयपुर में 12 स्थानों पर छापे मारे गए, जहां से वह काम करता था और हमने दस्तावेज, फाइलें बरामद की हैं, जो कि टॉप सेक्रेट के तौर पर पहचानी गई हैं. ये ऐसे दस्तावेज हैं, जिनमें महत्वपूर्ण परियोजनाओं का ब्यौरा है और सामरिक महत्व से जुड़ी जानकारी के डिटेल्स हैं. इन दस्तावेजों का विश्लेषण किया जा रहा है.’

(अनुवाद और संपादन- इन्द्रजीत)

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें : ‘थिएटर्स ने दर्शकों के खराब रिस्पॉन्स से ‘द केरला स्टोरी’ को दिखाना बंद किया’, TN सरकार का SC को जवाब


 

share & View comments