scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशसीबीआई ने दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक थाना प्रभारी समेत दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कालिंदी कुंज थाने के प्रभारी एवं निरीक्षक भूषण कुमार आज़ाद ने मदनपुर खादर इलाके में एक प्लॉट की चारदीवारी करने की इजाज़त देने के एवज़ में हेडकांस्टेबल राकेश यादव के जरिए कथित रूप से 39,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जाल बिछाकर कांस्टेबल दिनेश को हेडकांस्टेबल यादव की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।

सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, “ निरीक्षक/थाना प्रभारी (आज़ाद) तथा हेडकांस्टेबल (यादव) को भी पकड़ लिया गया।”

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के दफ्तर एवं आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई है।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments