नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाष) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को द्वारका इलाके में एक सब्जी विक्रेता से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एएसआई ने सब्जी विक्रेता को उसकी दुकान खोलने की कथित रूप से अनुमति देने के लिए ये रिश्वत ली थी।
सीबीआई ने बताया कि द्वारका उत्तर में तैनात एएसआई सुभाष चंद्र और हेड कांस्टेबल ओमवीर लांबा ने दुकानदार से उसे तथा उसके दोस्त को बाजार में व्यवसाय करने की अनुमति दिए जाने के लिए कथित रूप से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
पुलिस अधिकारियों ने प्रतिमाह पांच हजार से 10 हजार रुपये रिश्वत देने की भी मांग की थी।
सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘बातचीत के बाद दोनों आरोपी शिकायतकर्ता से 35 हजार रुपये की अग्रिम राशि और दो हजार रुपये प्रति व्यक्ति मासिक आधार पर रिश्वत लेने पर सहमत हुए। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी एएसआई को रंगे हाथों पकड़ लिया।’’
भाषा
यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.