scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशसीबीआई ने केनरा बैंक से धोखाधडी़ मामले में शिपिंग कंपनी के फरार निदेशक को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने केनरा बैंक से धोखाधडी़ मामले में शिपिंग कंपनी के फरार निदेशक को किया गिरफ्तार

Text Size:

अहमदाबाद (गुजरात), 27 मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को कहा कि उसने गुजरात की एक शिपिंग कंपनी के ‘‘लंबे समय से’’ फरार एक अधिकारी को केनरा बैंक से 20.68 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कंपनी के निदेशक आरोपी संजय गुप्ता को केन्या के नैरोबी से यहां पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया। वह अहमदाबाद में केनरा बैंक की एक शिकायत के आधार पर 27 जून 2012 को दर्ज मामले में नामजद आठ आरोपियों में से एक है।

इसमें कहा गया है कि गुजरात की नोवा शिपिंग और उसके निदेशकों, मालिकों, बैंक अधिकारियों समेत अन्य के खिलाफ केनरा बैंक की जामनगर शाखा से 20.68 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘जांच के बाद अहमदाबाद के मिर्जापुर में 24 दिसंबर 2013 को आठ आरोपियों के खिलाफ विशेष सीबीआई अदालत में मामला दर्ज किया गया है।’’

केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि गुप्ता लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। उसे अहमदाबाद में एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

भाषा

गोला दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments