scorecardresearch
Wednesday, 22 May, 2024
होमदेशलोगों से ठगी करने के आरोप में सीबीआई ने रेलवे अधिकारी को किया गिरफ्तार

लोगों से ठगी करने के आरोप में सीबीआई ने रेलवे अधिकारी को किया गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 23 से अधिक लोगों को कथित तौर पर ठगने के आरोप में रेलवे के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई में मध्य रेलवे के मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक के रुप में तैनात था। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने राजेश रमेश नायक नामक अधिकारी को को हिरासत में लिया है।

उन्होंने बताया कि नायक ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो भाइयों से कथित तौर पर 10 लाख रुपये से अधिक लिए थे।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों के पिता ने नायक के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) में शिकायत की।

उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान सीबीआई ने विभिन्न दस्तावेज जब्त किए, जिनसे पता चला कि 23 से अधिक लोगों के साथ नायक ने ठगी की है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments