scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशकलकत्ता HC का निर्देश, बंगाल में चुनाव बाद हिंसा मामले में CBI ने 5 भगोड़ों पर इनाम की घोषित किया

कलकत्ता HC का निर्देश, बंगाल में चुनाव बाद हिंसा मामले में CBI ने 5 भगोड़ों पर इनाम की घोषित किया

अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी ने पांचों भगोड़ों में से प्रत्येक को पकड़ने के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शहर में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या में कथित रूप से शामिल पांच भगोड़ों को पकड़ने में मदद करने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों के लिए शुक्रवार को पुरस्कार की घोषणा की. जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी ने पांचों भगोड़ों में से प्रत्येक को पकड़ने के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है.

अधिकारी के मुताबिक मामला दर्ज होने के बाद से पांचों फरार हैं.

शहर के कांकुरगाछी इलाके में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद दो मई, 2021 को भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार पर कथित तौर पर हमला किया गया था और उनकी मौत हो गई थी.

शहर की सियालदह अदालत ने पांचों आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पांच कथित भगोड़े अमित दास, तुंपा दास, अरूप दास, संजय बारिक और पापिया बारिक हैं.

प्रशांत माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments