scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशअन्य देशों में बढ़ रहे संक्रमण के मामले, मास्क लगाने के नियम को नहीं हटाया जा सकता: टोपे

अन्य देशों में बढ़ रहे संक्रमण के मामले, मास्क लगाने के नियम को नहीं हटाया जा सकता: टोपे

Text Size:

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए मास्क लगाने के नियम को हटाने का खतरा मोल नहीं लिया जा सकता।

टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में पहले कोविड-19 के 46,000 मरीज उपचाराधीन थे और यह संख्या अब घटकर 960 रह गई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 0.4 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए और महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।

मास्क लगाने के नियम में ढील देने के बाबत पूछे जाने पर, टोपे ने कहा कि अन्य देशों में चौथी लहर के मद्देनजर मास्क लगाने के नियम को हटाने का खतरा मोल लेना उचित नहीं है। उन्होंने कहा, “फिलहाल मास्क लगाने के नियम को समाप्त करने पर निर्णय नहीं लिया गया है।”

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments