scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशएअर इंडिया की उड़ान में चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर व्यक्ति पर मामला दर्ज

एअर इंडिया की उड़ान में चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर व्यक्ति पर मामला दर्ज

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि एअर इंडिया की एक उड़ान में चालक दल के सदस्यों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, इकोनॉमी क्लास केबिन में काम करने वाले चालक दल के एक सदस्य ने बताया कि आरोपी पहले सीट नंबर 21बी पर बैठा था और बाद में वह 45एच पर चला गया। प्राथमिकी के अनुसार, उसने अभद्र टिप्पणी करना और विमान में सवार अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।

इसके अनुसार लिखित चेतावनी देने से पहले उसे केबिन पर्यवेक्षक द्वारा मौखिक रूप से चेतावनी दी गई थी। प्राथमिकी में कहा गया है कि यात्री ने शिकायतकर्ता और चालक दल की अन्य महिला सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

भाषा सुरेश अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments