ठाणे, 13 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में पुलिस ने 24 वर्षीया युवती की हत्या के प्रयास के मामले में पति और उसके परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उक्त घटना सात अक्टूबर को कोपर इलाके में युवती के ससुराल में हुई। उन्होंने कहा, ”पीड़िता नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए जाने के मकसद से तैयार हो रही थी, तभी उसकी सास ने उसे बाहर जाने से मना किया। युवती के पति ने भी उसके साथ मारपीट की।”
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, ”युवती के पति और उसकी भाभी ने बेल्ट से उसका गला घोंटने का प्रयास किया।”
पुलिस ने बताया कि पीड़िता तुरंत दूसरे कमरे में गई और खुद को अंदर से बंद कर लिया। उसने अपने पिता को फोन किया और उसके एक रिश्तेदार ने कोपर गांव से युवती को बचाया।’’
उन्होंने बताया कि युवती को बड़गांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा फाल्गुनी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.